महाराष्ट्र सरकार ‘विदर्भ-विरोधी’ है: फडणवीस

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नागपुर, 29 नवंबर (ए) भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार पर ‘विदर्भ-विरोधी’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस क्षेत्र के विकास के लिये कोष प्रदान नहीं कर इसकी उपेक्षा कर रही है।

फडणवीस ने पूर्वी विदर्भ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक दिसंबर को होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दावा किया विदर्भ क्षेत्र में केवल वही विकास कार्य चल रहे हैं, जिन्हें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी है।

विदर्भ क्षेत्र के नागपुर से संबंध रखने वाले फडणवीस ने कहा, ‘यह सरकार पूरी तरह से विदर्भ-विरोधी है और मराठवाड़ा तथा अन्य पिछड़े क्षेत्रों के प्रति भी इसका यही रवैया है।’

FacebookTwitterWhatsapp