महिला का शव बरामद, आत्महत्या का संदेह

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा (उप्र), चार दिसंबर (ए) फेज -3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के पास हरित क्षेत्र में पेड़ से फंदे से लटकती महिला का शव मिला है। आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की है। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

फेस -3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह को पुलिस को सूचना मिली की गढ़ी चौखंडी गांव के पास हरित क्षेत्र में एक महिला का शव पेड़ से फंदे से लटक रहा है।.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की पहचान गढ़ी-चौखंडी गांव निवासी सुनील पाल की पत्नी ममता के रूप में हुई है। पाल मूल रूप से हरदोई जिले का निवासी है।

उन्होंने बताया कि ममता अपने पति के साथ यहां किराए के मकान में रहती थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp