महिला का शव बरामद, पहचान नहीं, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश बांदा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बांदा (उप्र): पांच अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 25 साल की एक महिला का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या किए जाने आशंका जताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा के पास खेत की झाड़ियों से पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात 25 साल की एक महिला का शव बरामद किया है, जिसके नाक और गले में चोट के निशान पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पहचान के लिए उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।

एएसपी ने बताया कि महिला के नाक और गले में चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp