महिला की हुई संदेहात्मक मौत

गढ़वा झारखण्ड
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गढ़वा,13 जनवरी एएनएस । जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ी गांव निवासी- प्रभु राम की 17 वर्षीया पुत्री- रूपा कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। घटना बुधवार की दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के परिजनों द्वारा आनन-फानन में अंतिम दाह-संस्कार के लिए सोन नदी में ले जाया गया, जहां पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए श्मशान घाट पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवती की मौत का कारण संदेहात्मक है। बता दें कि मृतका के पिता बाहर मजदूरी करते हैं। वहीं मृतका के बाबा- श्याम नारायण राम ने कांडी थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि मेरी पोती की मौत ठंड लगने से हुई है। जबकि थाना प्रभारी- नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp