बलिया: 19 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में शुक्रवार शाम को मां की डांट से नाराज होकर 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़के ने फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वहीं उभांव थानाक्षेत्र में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, सुल्तानीपुर गांव में शुक्रवार को सत्यम गोंड (12) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय सत्यम घर पर अकेला था और उसकी मां दोपहर में अपने दो बच्चों के साथ खेत में बकरी चराने गई थी।
थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि सत्यम को दोपहर में उसकी मां ने किसी बात पर डांटा था, जिससे नाराज होकर उसने घर में लगे पंखे की हुक में रस्सी का फंदा बनाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
वहीं उभांव थानाक्षेत्र के बिल्थरा रोड कस्बे में मधुबन रेलवे क्रासिंग के समीप शुक्रवार रात वाराणसी से लखनऊ जा रही कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि युवक की शिनाख्त बिल्थरा रोड कस्बे के रहने वाले पंकज ठठेरा (35) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की।