Site icon Asian News Service

मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए जौनपुर के श्रद्धालु की मौत

Spread the love


मिर्जापुर,22 अक्टूबर (ए)। शारदीय नवरात्र के दुर्गा अष्टमी पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए श्रद्धालु की रास्ते में ही मौत हो गई।थकावट महसूस होने पर वृद्ध श्रद्धालु स्टूल पर आराम करते समय जमीन पर गिर पड़ा, फिर नहीं उठ सका।पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार‌ जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 65 वर्षीय मेघनाथ शुक्ला दुर्गा अष्टमी अष्टमी पर मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए प्राइवेट बस से विंध्याचल पहुंचे।मेघनाद बस स्टैंड से उतरकर पैदल ही गंगा घाट की तरफ जा रहे थे। थकावट महसूस होने पर बरतर तिराहे पर स्थित नगर पालिका वाहन स्टैंड में स्टूल पर आराम करने के लिए बैठ गए। मेघनाद अचानक जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विंध्याचल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

विंध्याचल थाना प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि एक श्रद्धालु स्टूल पर बैठे थे। अचानक गिरकर मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version