मायावती ने ओडिशा रेल हादसे पर शोक जताया, उच्च स्तरीय जांच की मांग की

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ, तीन जून (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र से इस हादसे की समयबद्ध तरीके से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।.

मायावती ने ट्वीट किया, “दक्षिण भारत की चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेन की ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को हुई भीषण टक्कर और इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। पीड़ितों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर इन लोगों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”.उन्‍होंने कहा, “केंद्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी समयबद्ध तरीके से उच्च-स्तरीय जांच कराए। साथ ही सभी मृतकों के परिजन को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता दे और घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करे। बसपा की यही मांग है।”ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp