मायावती ने खाद संकट पर यूपी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लखनऊ,22 अगस्त एएनएस । यूपी में जारी यूरिया खाद संकट पर अब बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने सरकार को घेरते हुए हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में लाखों किसान परिवार यूरिया खाद की किल्‍लत से बहुत परेशान हैं।

शनिवार सुबह एक ट्वीट में बसपा अध्‍यक्ष ने सरकार से यूरिया की कमी को तुरंत दूर करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि सरकार, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करे ताकि दोहरी मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष फिर बर्बाद होने से बचाया जा सके। 

गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोनभद्र में यूरिया खाद के लिए किसानों की लम्‍बी कतार का वीडियो पोस्‍ट करते हुए सरकार को घेरा था। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को जिला मुख्‍यालयों पर प्रदर्शन भी किया।  समाजवादी पार्टी ने भी खाद संकट का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp