मिजोरम में कोरोना वायरस के 21 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

आइजोल, छह दिसंबर (ए) मिजोरम में कोविड-19 के कम से कम 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सीमा सुरक्षा बल के दो जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,934 हो गई है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मरीजों में से एक पुलिसकर्मी ऐसा है, जिसे हाल ही में कोविड-19 देखभाल केंद्र से संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी मिली थी लेकिन अब वह दूसरी बार वायरस से संक्रमित हो गया है।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में इस समय 220 लोगों का उपचार चल रहा है और 3,708 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 94.26 प्रतिशत है और महामारी से अब तक छह लोगों की जान गई है।

FacebookTwitterWhatsapp