Site icon Asian News Service

मिर्जापुर व सोनभद्र के लोगों के लिए मिली हर घर नल योजना की सौगात, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्‍यास

Spread the love

मिर्जापुर- सोनभद्र , 22 नवम्बर एएनएस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विंध्य क्षेत्र के जनपद मिर्ज़ापुर और सोनभद्र में 2,995 राजस्व ग्रामों की 42 लाख आबादी को लाभ पहुंचाने वाली 5,555 करोड़ की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का रविवार को शिलान्यास किया। रविवार को योजना का वर्चुअल शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ मौजूद रहे इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के चतरा ब्लॉक के करमांव गांव से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 साल में विंध्य क्षेत्र के केवल 398 गांवों में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं को विनियमित किया जा सका। आज हम इस क्षेत्र के 3000 से अधिक गांवों में ऐसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए हैं।

Exit mobile version