मुंबई : अंधेरी में फिल्म के एक सेट पर लगी आग

मनोरंजन
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 29 जुलाई (ए) यहां उपनगर अंधेरी (पश्चिम) में शुक्रवार दोपहर एक फिल्म के सेट पर आग लग गयी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बगल में चित्रकूट ग्राउंड में बने फिल्म के एक सेट पर अचानक आग लग गयी।

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि आग इलाके की एक दुकान में लगी थी, लेकिन बाद में उन्होंने पुष्टि की कि यह एक फिल्म के सेट पर थी। मौके से काले धुएं के घने गुबार उठते देखे गए।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है

Facebook
Twitter
Whatsapp