मुंबई में भारी बारिश, कहीं भी भारी जलभराव की कोई सूचना नहीं : अधिकारी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई: 10 जून (ए) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को शाम सात बजे के बाद भारी बारिश हुई जबकि सुबह तक 24 घंटे की अवधि में 50 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाम को भारी बारिश के कारण कहीं भी भारी जलभराव की कोई सूचना नहीं है।बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि शाम सात बजे से रात नौ बजे के बीच राओली कैंप में 35 मिलीमीटर, बी नदकरनी पार्क में 27 मिलीमीटर, वडाला इलाके में 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शहर के पूर्वी हिस्से में चेंबूर के एक इलाके में 52 मिमी, कलेक्टर कॉलोनी में 43 मिमी और वैभव नगर में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में कहीं भी बड़े पैमाने पर जलभराव की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी रही।’’

मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पहुंचने के एक दिन बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां सोमवार को मध्यम से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया।

मॉनसून पहुंचने के कारण शहर में रविवार को बारिश हुई और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।

आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र तट पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण मॉनसून सामान्य समय से दो दिन पहले रविवार को मुंबई पहुंच गया।

रविवार को भारी बारिश के बाद भायखला, सायन, दादर, मझगांव, कुर्ला, विक्रोली और अंधेरी समेत विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों में पटरियों पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं।

FacebookTwitterWhatsapp