Site icon Asian News Service

मुख्तार परिवार की एक और सम्पत्ति कुर्क

Spread the love

गाजीपुर,09 नवंबर एएनएस ।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आईएस-191 गैंग के सरगना और मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी परिवार पर शासन प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है।जिला प्रशासन ने आज सोमवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के रजदेपुर में स्थित मुख्तार अंसारी
की पत्नी आफसा अंसारी की लगभग 28 करोड़ 58 लाख की संपत्ति की कुर्की की गयी है। यह कुर्की दिनांक 5.11.2020 को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज की गयी। आफसा अंसारी की रजदेपुर देहाती स्थित बेनामी संपत्ति रकबा नंबर 604 क्षेत्रफल 142.88 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्क किया गया। उपरोक्त संपत्ति का अनुमानित मूल्य एक करोड़ 40 लाख रुपए है। इसी भूखंड में बने वी बाजार और एलवन कोचिंग का संचालन किया जा रहा था।

Exit mobile version