Site icon Asian News Service

मुठभेड़ में इनामियां वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, असलहे,बाइक व लूट के तीस हजार रुपए बरामद

Spread the love

गाजीपुर‌,09 नवम्बर(ए)। ज़िला पुलिस ने बिरनो सीएससी की लूट घटना में पच्चीस हजार रुपए के इनामियां वांछित शातिर अपराधी अभिषेक उर्फ बंटी को उसके सहयोगी सीताराम के साथ पुलिस मुठभेड़ में लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा चेकिंग के बिछाये गये जाल में
सोमवार 08 नवम्बर की रात करीब 22:20 बजे रात्रि सूचना मिली की रेवतीपुर क्षेत्र अंतर्गत रेवतीपुर मोड़ के पास थानाध्यक्ष रेवतीपुर व स्वाट टीम के द्वारा संयुक्त रूप से बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। उसी दरम्यान बाइक सवार दो बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए गहमर की तरफ भागे। थानाध्यक्ष रेवतीपुर द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए मय पुलिस बल व स्वाट टीम के, बदमाशों का पीछा किया गया। थानाध्यक्ष गहमर द्वारा कंट्रोल रूम की उक्त सूचना पर रेवतीपुर की तरफ बढ़ते हुए बदमाशों की घेराबंदी का प्रयास किया गया और सुहवल-गहमर रोड पर नवली गांव में उक्त बदमाशों को स्वाट, रेवतीपुर व गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेर लिया गया। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बाला सरसौली, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया तथा दूसरे बदमाश सिताराम पुत्र स्व0 रामबृक्ष राम निवासी ग्राम सहावलपुर अल्देमऊ सरौदा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को भागते समय पकड़ लिया गया। घायल बदमाश अभिषेक उर्फ बंटी को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य छानबीन और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अवैध देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, लूट के 30000 रुपए व चोरी की मोटर साईकिल अपाचे बरामद की गई। अभिषेक उर्फ ​​बंटी पुत्र वंशराज निवासी ग्राम बाला सरसौली, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर पर इक्कीस मुकदमें दर्ज हैं।पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में अन्य जानकारी ली जा रही है।

Exit mobile version