मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामियां अन्तर्राज्यीय अपराधी घायल, साथी सहित गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजीपुर,17 अगस्त (ए)। अपराध की रोकथाम में लगी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर दो बदमाशों को धर दबोचा है । इसमें अन्तर्राज्यीय ₹25000 का इनामिया व शातिर, लूट में वांछित अपराधी अपने एक सहयोगी के साथ रात में पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में मंगलवार को जनपद में सघन चेकिंग के क्रम में, समय रात करीब 10.30 बजे थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा हमराही के साथ बैरिकेटिंग लगाकर बिहारीपुर डगरा के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान दो व्यक्ति नीले रंग की टीवीएस स्पोर्ट बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख कर वे उचौरी की तरफ भागने का प्रयास किया। इस पर, पुलिस टीम द्वारा कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए दोनों बदमाशों का पीछा किया गया। इस पर स्क्वाड टीम/थानाध्यक्ष सादात ने सूचना पर मखदुमपुर से उन बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार उर्फ सूर्या उर्फ गोलू सिंह पुत्र नारद सिंह निवासी महुआरी थाना मुफस्सिल बक्सर बिहार को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर 3 खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसके भागते साथी को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह मोहित वर्मा उर्फ विक्की लाला पुत्र आत्मा वर्मा उर्फ संजय निवासी इंदिरा कोपागंज थाना मऊ का निवासी है। घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रकरण के संबंध में थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत में हुई लूट एवं थाना सादात में हुई लूट की घटना में संलिप्तता पाई गई है।
सूरज कुशवाहा उर्फ कृष्ण कुमार कुशवाहा उर्फ सूर्या उर्फ गोलू सिंह पुत्र नारद सिंह निवासी महुआरी थाना मुफस्सिल बक्सर बिहार।पर कई मुकदमें दर्ज हैं और वह पच्चीस हजार रुपए का इनामियां अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से
एक बैग बरामद हुआ जिसमें सादात लूट की मोबाइल तथा गहमर में हुई लूट की घटना से संबंधित पासबुक,स्वेप मशीन, चेक बुक आदि बरामद हुए हैं। घायल बदमाश के पास से लूट के ₹25000 नगद के साथ दो पिस्टल व खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए।

FacebookTwitterWhatsapp