मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश हापुड़
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हापुड़, तीन अगस्त (ए) थाना धौलाना पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जंगल में मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का नाम कमर अब्बास है और वह बुलंदशहर के गुलावठी का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश बीते माह धौलाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में वांछित था और फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि यह बदमाश रात में किसी वारदात की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा था तभी चेकिंग के दौरान पुलिस से उसे रोकने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इस पर बदमाश ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की जबावी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp