मेघालय: तुरा सीट पर कांग्रेस आगे, शिलांग सीट पर वीपीपी ने बनाई बढ़त

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

शिलांग: चार जून (ए) मेघालय की दो लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतगणना के भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार तुरा सीट पर कांग्रेस आगे है, वहीं ‘वॉयस ऑफ द पीपुल्स पार्टी’ (वीपीपी) शिलांग निर्वाचन क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है।

कांग्रेस उम्मीदवार सलेंग संगमा तुरा सीट पर एनपीपी सांसद अगाथा संगमा से 1,09,806 मतों से आगे हैं। अगाथा संगमा मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा की बहन हैं।

FacebookTwitterWhatsapp