मेघालय में भारी बारिश, कई स्थानों पर भूस्खलन

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

शिलांग, 13 मई (ए) मेघालय में शुक्रवार को भारी बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात से शुरू हुई बारिश के कारण राज्य के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन होने से यातायात बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है।

मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न मौसम परिस्थिति के चलते बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और लोगों से ऐसे इलाकों से दूर रहने को कहा गया है जहां भूस्खलन हो सकता है।

FacebookTwitterWhatsapp