शाहजहांपुर: 28 मई (ए)।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद हुई भगदड़ की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बनी टीम ने आज मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।उन्होंने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा गठित जांच दल की रिपोर्ट में एक कबाड़ी को दोषी पाया गया है जिसके विरुद्ध कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। वहीं फार्मासिस्ट को उन्होंने निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बनाई गई जांच समिति की रिपोर्ट उन्हें अभी प्राप्त नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट मिलते ही इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि रविवार को 4:30 बजे शाम को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में अचानक गैस की दुर्गंध आने लगी। जिसके बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई इसी मामले में उनके द्वारा बनाई गई टीम ने जब पूरे मामले की जांच की तो पाया की एक क्लोरीन का सिलेंडर लीक हो गया था। फार्मासिस्ट ने कबाड़ी मोहम्मद शबाब से सिलेंडर का नोजल टाइट करने के लिए कहा था।
उन्होंने बताया की कबाड़ी द्वारा लापरवाही पूर्वक नोजल को टाइट किया गया जिसके चलते गैस और ज्यादा निकल गई जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।