मैं आयुर्वेद और समग्र जीवनशैली का समर्थक हूं: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ राष्ट्रीय February 22, 2024February 22, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 22 फरवरी (ए) प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आयुर्वेद के समर्थक हैं और लोगों को समग्र रूप से स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए।