Site icon Asian News Service

मोदी ने केशुभाई पटेल को दी श्रद्धांजलि

Spread the love


गांधीनगर, 30 अक्टूबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।

पटेल (92) का बृहस्पतिवार की सुबह यहां निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे।

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को केशुभाई के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते उन्हें ‘‘पितातुल्य’’ बताया था और कहा था कि उनका जाना उनके लिए ऐसी क्षति है, जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

प्रधानमंत्री के गुजराती सिनेमा के सुपरस्टार नरेश कनोडिया और उनके संगीतकार भाई महेश कनोडिया के परिजनों से भी मिलने की उम्मीद है। कनोडिया बंधुओं का हाल ही में निधन हुआ था।

नरेश और महेश कनोडिया भाजपा से भी जुड़े थे और क्रमश: सांसद व विधायक रह चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह अहमदाबाद पहुंचे।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल सहित कई नेताओं ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

मार्च में कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का यह पहला दौरा है। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का भी कार्यक्रम है।

Exit mobile version