मौलाना कल्‍बे सादिक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ 20 नवंबर (ए) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्‍यक्ष एवं प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्‍बे सादिक की हालत गंभीर बनी हुई है। 83 वर्षीय सादिक निमोनिया से जूझ रहे हैं और मंगलवार को उन्‍हें लखनऊ के एक निजी अस्‍पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया था।

अस्‍पताल से जारी बुलेटिन में शुक्रवार को कहा गया कि मौलाना गंभीर निमोनिया, मूत्र नली में संक्रमण आदि रोगों से पीड़ित हैं और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।

इसमें कहा गया कि किडनी संबंधी दिक्‍कतों के चलते उनका डायलिसिस भी किया गया है। वर्तमान समय में उन्‍हें उच्‍च कोटि की चिकित्‍सा सुविधा पर रखा गया है और उनका उपचार किया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp