समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने गुरुवार तड़के यूक्रेन पर इस साल के सबसे बड़े हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया. यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने एक ही रात में 574 ड्रोन और 40 बैलिस्टिक व क्रूज मिसाइलें दागीं.
हमले का मुख्य निशाना देश के पश्चिमी इलाके बने, जहां यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिलने वाली सैन्य मदद का बड़ा हिस्सा पहुंचाया और संग्रहित किया जाता है.समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ड्रोन की संख्या के लिहाज से यह इस साल रूस का तीसरा सबसे बड़ा हमला है, जबकि मिसाइल हमलों के संदर्भ में देखा जाए तो अधिकांश ऐसे हमलों में रूस ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है.