यूपी उपचुनाव 2020 :जौनपुर के मल्हनी सीट पर मतदान जारी

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर, 03 नवम्बर (एएनएस)। यूपी के जौनपुर जिले में
मल्हनी उपचुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार हैं, जिनके  इनके भाग्य का फैसला तीन लाख 65 हजार मतदाता करेंगे। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित चौकिया धाम सब्जी मंडी से एक-एक कर कुल 554 पोलिंग पार्टी पहुंच गयीं। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ दो अन्य लोगों को रखा गया है। 
सामान्य प्रेक्षक आर. गिरजा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। नवीन मंडी के मुख्य द्वार पर कोरोना हेल्पडेस्क बनाया गया था। मंडी में मास्क पहनकर एवं सेनीटाइज करने के उपरांत प्रवेश करने की अनुमति दी गई। चुनाव सामग्री का वितरण कार्मिकों को गोले में खड़ा करके वितरित किया गया।  प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक ने बताया कि 554 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई जिसमें एक पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। इस दौरान 137 गाड़ियों से सभी पोलिंग पार्टियां दिन में दो बजे रवाना हो गयी। 

FacebookTwitterWhatsapp