Site icon Asian News Service

यूपी का एक आईपीएस अब हुआ भगोड़ा,मकान व सम्पत्ति होगी कुर्क

Spread the love


लखनऊ, 26 दिसम्बर एएनएस। इसे समय का फेर कहें या कुछ और जिस पुलिस अफसर के सामने कभी लोगों के पसीने छूटते थे वह आज कोर्ट व पुलिस के लिये भगोड़ा बन चुका है।जी हां,उत्‍तर प्रदेश का एक आईपीएस अधिकारी आजकल भगोड़े की जिंदगी जी रहा है। जो पुलिस के अफसर उसे सुबह-शाम सैल्‍यूट ठोंकते थे वे ही अब डुगडुगी पिटवाकर उसे तलाश कर रहे हैं। इस आईपीएस अफसर पर लखनऊ पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। यह बात उस आईपीएस अरविंद सेन की है जिन पर पशुधन विभाग के फर्जी टेंडर से ठगी का आरोप है। न्‍यायालय ने आईपीएस अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब लखनऊ के हजरतगंज थाने की पुलिस ने आईपीएस के घर नोटिस चस्‍पा कर उनकी तलाश के लिए डुगडुगी बजवाई है। आईपीएस अरविंद सेन का घर लखनऊ में गोमती नगर के विराटखंड में है। वह कई दिनों से फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि एंटी करप्शन कोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। कोर्ट ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी अमित मिश्रा को भी भगोड़ा घोषित किया है। 
गिरफ्तार सिपाही का वॉयस सैंपल टेस्‍ट होगा। कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी सिपाही दिलबहार यादव के वॉयस सैंपल टेस्ट का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आरोपी सिपाही दिलबहार यादव यदि स्वेच्छा से अपनी आवाज का नमूना देता है तो उसे नियमानुसार रिकॉर्ड किया जाए। कोर्ट ने आईपीएस अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित करते हुए कहा कि यदि वह अब भी हाजिर नहीं होते हैं तो उनके घर और संपत्ति की कुर्की की जाएगी। 

Exit mobile version