Site icon Asian News Service

यूपी के कुछ हिस्सों में शीतलहर, छाया घना कोहरा

Spread the love


लखनऊ, 21 दिसम्बर एएनएस। यूपी में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। इस दरम्यान कुछ अंचलों में कोल्ड डे के हालात रहेंगे यानि दिन में धूप नहीं निकलेगी। राज्य के कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की भी आशंका है। सुबह व रात में घना कोहरा छाया रह सकता है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान मुजफ्फरनगर रहा, जहां रात का पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। सोमवार को वाराणसी,जौनपुर,आजमगढ़ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। सड़कों पर आवागमन न के बराबर है।
लखनऊ, बरेली, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, मेरठ सहित प्रदेश के कई मंडलों में रात का तापमान सामान्य से कम रहा। रविवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में दिन में धूप तो निकली मगर सर्द हवा के साथ ठिठुरन बनी रही। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व मेरठ  मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस झांसी में दर्ज हुआ।

Exit mobile version