Site icon Asian News Service

यूपी के पूर्वांचल में छाया घना कोहरा,यातायात प्रभावित

Spread the love

वाराणसी, 08 दिसम्बर एएनएस। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया है। घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित है। वाराणसी,जौनपुर,गाजीपुर,आजमगढ़
सहित आस पास के जिलों में आज कोहरा और घना है। दक्षिणी पूर्वी हवाओं के वायुमंडल के निचले सतह पर प्रवाह से आर्द्रता लगातार बढ़ती जा रही है। इस वजह से वायुमंडल में धुंध व कोहरे की स्थिति बनी है। 
राज्य के अधिकतर भागों में सोमवार की सुबह धुंध और गहरी हुई। दिन में सूरज निकला लेकिन धूप में गर्मी नहीं थी। मंद-मंद गति से हवा बहने की वजह से कनकनी भी रही। हालांकि वायुमंडल की निचली सतह पर अभी दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह है। इस वजह से नमी वाली हवाएं सूबे में प्रवेश कर रही हैं। 

मौसम विभाग का कहना है कि इस वजह से धुंध की स्थिति और बढ़ने के आसार हैं। अगले 24 घंटों में न्यूनतम पारा और भी नीचे आ सकता है। रात में ठंड बढ़ेगी लेकिन दिन के पारे में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

Exit mobile version