यूपी में अब लखनऊ पुलिस कमिश्नर को जान से मारने की धमकी, हड़कंप मचा

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 21 दिसम्बर एएनएस। आम नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व निभा रहे यूपी की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को एक अनजान कॉल के जरिए सोमवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद हरकत मे आये पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक ऐसी कॉल आई जिससे पुलिस विभाग भी सकते में आ गया। मामले की सूचना मुख्यालय पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई। सर्विलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम धमकी देने वालों की डिटेल निकालने में जुट गई हैं।
शासन स्तर से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत जांच की जिम्मेदारी डीसीपी साउथ को दी गई है। वहीं, पुलिस कमिश्नर आवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले की जांच पड़ताल की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp