यूपी में आलू, प्याज और दाल के दाम नियंत्रित करें अधिकारी: सीएम योगी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 01 नवंबर (एएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निर्देश दिए हैं कि आलू, प्याज, सब्जियों और दाल के दामों को सख्ती से नियंत्रित किया जाए। जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जमाखोरी के माध्यम से मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। जनता को राहत देने के लिए सभी सम्भव प्रयास किए जाएंगे। 
मुख्यमंत्री  ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई कर आलू, प्याज, सब्जियों और दालों इत्यादि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। 

FacebookTwitterWhatsapp