Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना की कम हुई रफ्तार, 24 घंटे में 1,746 नए मामले आए सामने

Spread the love


लखनऊ,19 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले अब घटते जा रहे हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में भी काफी इजाफा हो रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,746 नये मामले सामने आए हैं। यहां आंकड़ा पिछले 75 दिनों में सबसे कम है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों के मुकाबले सक्रिय मामलों की संख्या भी घटकर 21,495 पर रह गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक चार लाख 18 हजार 685 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोविड रिकवरी दर 91.65 प्रतिशत रह गई है।
 

Exit mobile version