यूपी में कोरोना के 4677 नए मरीज मिले, अब तक कुल 2987 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 24 अगस्त एएनएस। उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 4677 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2987 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है । 
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन पहले प्रदेश में एक लाख 21 हजार 553 सैंपल की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 46 लाख 74 हजार 620 सैंपल की जांच की जा चुकी है। सोमवार को यूपी में कोरोना के 4677 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 49288 एक्टिव केस हैं। अब तक एक लाख 40 हजार 107 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.82 हो गया है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 2987 हो गई है। उन्होंने बताया कि यूपी में 62 हजार 744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक करीब छह लाख 75 हजार संक्रमितों की पहचान भी की जा चुकी है। 

Facebook
Twitter
Whatsapp