Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना वायरस के एक दिन में मिले सबसे अधिक 4586 नए मामले

Spread the love

ANS NEWS-
लखनऊ, 06 अगस्त एएनएस।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में कोरोना के नए मामलों ने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। प्रदेश में गुरुवार को कुल 4586 नए केस दर्ज हुए हैं। यह एक दिन में अबतक की सबसे सर्वाधिक संख्या है। वहीं बीते 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की जान गई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4586 नए मालमों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या फिलहाल एक लाख आठ हजार 974 हो गई है। कुल मामलों में से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 63 हजार 402 हो गई है। वहीं गुरुवार को हुई 61 मौतों के साथ कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या अब 1918 तक जा पहुंची है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 43 हजार 654 सक्रिय मामले हैं।

Exit mobile version