Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना वायरस के कुल मामले दो लाख 53 हजार के पार, 3762 की मौत

Spread the love


लखनऊ , 04 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में करीब 6200 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सितंबर में पहली बार 6000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 30 अगस्त को कोरोना के 6233 नए केस आए थे, जो एक दिन में मिले केस की सर्वाधिक संख्या थी।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6193 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 53 हजार 175 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 1 लाख 90 हजार 818 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 75.37 प्रतिशत है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 58 हजार 595 है और इन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल एक्टिव केस में से 30 हजार 84 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राज्य में अभी तक 1 लाख 15 हजार 194 लोग होम आइसोलेशन में गए, जिनमें से 85 हजार 110 की समय अवधि खत्म हो चुकी है। प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3762 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.48 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।

Exit mobile version