यूपी में कोरोना वायरस के 2183 नये मामले,अब तक 7327 की मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 13 नवम्बर एएनएस। उत्तर
प्रदेश मे 24 घंटे में कोरोना वायरस के
2183 लोग पाजिटिव पाए गए। वहीं इस अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 2005 ही थी। बमुश्किल एक पखवारा पहले डिस्चार्ज होनों की संख्या पाजिटिव पाए जाने वालों से डेढ़ गुना तक अधिक हो गई थी। इस बीच शुक्रवार को एक दिन में 1,56,787 सेम्पलों की जांच की गई। अब तक 1,68,41,812 सेम्पलों की जांच की जा चुकी है। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 5,07,426 हो चुकी है जबकि अब तक हुई मौतों की संख्या 7327 हो चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश में 25 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। 

FacebookTwitterWhatsapp