Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना वायरस के 6029 नए मामले, अब तक 4771 की मौत

Spread the love


लखनऊ, 17 सितम्बर एएनएस। यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 6029 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 36 हजार के पार जा पहुंची है। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण एक्टिव केस की संख्या भी अब 68 हजार से ऊपर चली गई है। कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 4771 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 6029 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 36 हजार 294 हो गई है। इसमें से 2 लाख 63 हजार 288 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है। वहीं 4771 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह केस फैटालिटी रेट 1.42 प्रतिशत है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 68 हजार 235 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इसमें से आधे से अधिक लोग यानी 36 हजार 522 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 3902 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं। 230 लोगों का इलाज सेमी पेड अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version