Site icon Asian News Service

यूपी में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 21 लोगों की मौत, 1573 नए मामले सामने आए

Spread the love

लखनऊ 16 नवंबर एएनएस। यूपी में पिछले 24 घंटो के दौरान 1573 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जबकि इस अवधि में 21 संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्‍य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,12,850 हो गई है। सोमवार को जारी स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 21 और संक्रमितों की मौत होने के बाद अब तक मरने वालों की संख्‍या 7393 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्‍सा व स्‍वास्‍थ्‍य आलोक कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1889 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ्‍य होने के बाद अस्‍पताल से छुट़टी दे दी गई है। अभी तक 4,82,854 संक्रमितों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि संक्रमण से ठीक होने की दर 94 प्रतिशत से ज्‍यादा हो गई है। आलोक कुमार के मुताबिक गृह पृथक-वास में 10270 संक्रमित हैं और राज्‍य में इस समय सक्रिय 22603 संक्रमितों का उपचार चल रहा है।
स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 231 सर्वाधिक नये संक्रमित पाये गये हैं। इसी अवधि में मेरठ में 168, गाज़ियाबाद में 158 और प्रयागराज में 128 संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तीन मौतें मेरठ में दर्ज की गई हैं। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और गाज़ियाबाद समेत कई जिलों में एक-एक मौतें हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक एक करोड़ 71 लाख 22 हजार से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 73,207 नमूनों की जांच की गई है।

Exit mobile version