यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख के पार, मंगलवार को आये 2112 नये मामले

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 11 नवंबर एएनएस। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल संख्या अब पांच लाख को पार कर गई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,01,311 पहुंच गई। इस बीच एक दिन में पाए जाने वाले पॉजिटिव केस और एक दिन में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में अब मामूली अन्तर रह गया है। यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सरकार और जनता दोनों के लिए अच्छे संकेत नहीं कहे जा सकते।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि एक दिन में कुल 1,49,213 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,63,77,058 सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2112 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 22,846 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4,71,204 कोविड-19 से ठीक होकर पूरी तरह से उपचारित हो चुके है।

FacebookTwitterWhatsapp