यूपी में तीन लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक,अब तक 5652 हुई मौत : अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 28 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश में अब तक तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण मुक्त हो कर घर जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय करीब 53 हजार 953 कोरोना के मामले हैं। अब तक 5652 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। रिकवरी रेट 84.75 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख 31 हजार 270 संक्रमितों ने कोरोना को हराकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अब तक दो लाख 8293 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें करीब एक लाख 82 हजार 223 लोगों की होम आइसोलेशन की समय सीमा खत्म भी हो चुकी है। इसके अलावा अभी भी करीब 26 हजार 770 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में करीब एक लाख 51 हजार 822 सैंपल की जांच की गई थी। अब तक यूपी में कुल 97 लाख 76 हजार 894 सैंपल की जांच की जा चुकी

Facebook
Twitter
Whatsapp