यूपी में त्योहारों के बाद पुलिस महकमे में फेरबदल की तैयारी

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लखनऊ,01 नवम्बर (एएनएस)।उत्तर प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव और त्योहारों के बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। इसमें एडीजी से लेकर जिलों के कप्तान और एएसपी से लेकर डीएसपी तक के अफसर शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह बाद तबादलों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें विभिन्न जोन के एडीजी के अलावा रेंज के आईजी और डीआईजी व जिलों के कप्तान शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कुछ जिलों के कप्तानों के बारे में शिकायतें मिली हैं। ऐसे जिलों के कप्तान को कई बार वार्निंग भी दी जा चुकी है, लेकिन इन अफसरों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। अब इन अफसरों के विकल्प की तलाश की जा रही है। लंबे समय से साइड में तैनात पुलिस अफसरों में से कुछ को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कई अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक जो लंबे समय से एक ही जिले में या एक ही स्थान पर जमे हुए हैं, उन्हें भी बदले जाने की चर्चा है।

Facebook
Twitter
Whatsapp