Site icon Asian News Service

यूपी में फिर बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या,1233 से ज्यादा नए मामले

Spread the love

लखनऊ, 23 दिसम्बर एएनएस। यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों से एक दिन में पाजिटिव पाए जाने वालों की संख्या फिर से अधिक हो गई। बुधवार को 1233 पाजिटिव केस मिले तो इसी दौरान डिस्चार्ज उससे कम 1102 लोग ही हुए। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,39,637 सैम्पल की जांच की गई। 
प्रदेश में अब तक कुल 2,28,32,382 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,233 नये मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 1102 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 5,53,019 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 16,378 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7,215 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 
दोनों अधिकारियों ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,774 लोग इलाज करा रहे हैं।  प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.74 रिकार्ड किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तकनीकी का व्यापक और बेहतर प्रयोग कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के डीजी मेडिकल हेल्थ के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही कोई भी अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देख सकता है।  ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। 
प्रदेश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों के मामले में बुधवार को भी लखनऊ शीर्ष पर रहा। बुधवार को लखनऊ में चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि कानपुर नगर में तीन लोग कोरोना के कारण मोत के शिकार हो गए। इसके अलावा वाराणसी में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि गौतमबुद्धनगर,मेरठ, गोरखपुर, बरेली, आगरा, बाराबंकी, देवरिया, बुलंदशहर, चन्दौली, फर्रुखाबाद, उन्नाव, मैनपुरी तथा अम्बेडकर नगर में 01-01 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई।  

Exit mobile version