यूपी में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज रिकॉर्ड 5900 नए मामले आए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 26 अगस्त एएनएस। यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार बढ रहा है। राज्य में प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को यूपी में कोरोना के कुल 5898 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए रोगियों की सर्वाधिक संख्या है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5898 नए मालमे सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 51 हजार 317 हो गई है। वहीं अभी तक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर 1 लाख 48 हजार 562 लोग घर लौट चुके हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 1 लाख 44 हजार 802 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में किसी भी राज्य द्वारा किया गया सबसे अधिक टेस्ट है। उन्होंने कहा कि अब हम कुल टेस्ट की संख्या में 50 हजार के करीब पहुंच रहे हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp