Site icon Asian News Service

यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के आठों प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल

Spread the love

लखनऊ, 27 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किये जाने के क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के आठों प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तथा डॉ. दिनेश शर्मा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की मौजूदगी में भाजपा के प्रत्याशियों ने विधान भवन के तिलक हाल में नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को ही नामांकन का अंतिम दिन भी है। इससे पहले समाजवादी पार्टी से प्रोफेसर रामगोपाल यादव तथा बहुजन समाज पार्टी से रामजी गौतम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री महासचिव तथा केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, रिटायर्ड डीजीपी बृजलाल, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी समाज कल्याण निर्माण निगम के अध्यक्ष बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी के साथ औरैया की जुझारू नेता गीता शाक्य ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा ने आठ उम्मीदवार उतारकर मतदान की जंग में सीधे नहीं उतरने का इरादा जाहिर कर दिया है।

Exit mobile version