Site icon Asian News Service

यूपी में सीएम ने महिला व बाल सुरक्षा संगठन को दी मंजूरी

Spread the love

लखनऊ,17 अगस्त एएनएस । उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ का गठन किया है। साथ ही एडीजी महिला एवं बाल विकास सुरक्षा का नया पद बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस, सपा व बसपा लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न जिलों में हो रही घटनाओं के मद्देनज़र आड़े हाथों ले रही थीं। इसके इतर सरकार ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलों में पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इसके बावजूद यह सिलसिला थम नहीं रहा था।लिहाजा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिए ‘महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन’ का गठन करने को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत महिला उत्पीड़न संबंधी सभी यूनिट मसलन महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन-1090 आदि इसी नए संगठन में शामिल होंगे।

Exit mobile version