Site icon Asian News Service

यूपी में 2151 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, अब तक 1229 संक्रमितों की मौत

Spread the love

लखनऊ, 21जुलाई एएनएस )।उत्तर

प्रदेश में मंगलवार को  कोरोना संक्रमित 2151 मरीज पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की एक दिन में पाए जाने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को सर्वाधिक 2250 मामले सामने आए थे। मंगलवार को कानपुर नगर में  सबसे ज्यादा 230 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 53 हजार 311 मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

मंगलवार को 1024 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।  अब तक 31 हजार 855 मरीज  डिस्चार्ज हो चुके हैं। मंगलवार को 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 को पार कर 1229 तक पहुंच चुकी है।  इस समय 20,204 एक्टिव मामले हैं।  मंगलवार को हुई 37 मौतों में सबसे ज्यादा कानपुर नगर में आठ हुई हैं। इसके बाद लखनऊ में पांच, मुरादाबाद में चार और उन्नाव में तीन हुई हैं।  मेरठ औ झांसी   में  दो-दो मौत हुई हैं। गाजियाबाद, वाराणसी, रामपुर, बुलंदशहर, बिजनौर, प्रयागराज, संतकबीरनगर, देवरिया, हरदोई, कौशाम्बी, कन्नौज, बागपत और हमीरपुर  में एक-एक मौत हुई है। 

Exit mobile version