बुलंदशहर (उप्र): एक मई (ए)।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामकरण ने बताया कि घटना करीब सात महीने पहले की है।14 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने करीब सात आठ माह पूर्व दुष्कर्म की वारदात की। आरोपी की धमकियों के कारण पीड़िता ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। आरोपी इस दौरान अपने साथियों के साथ उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका। बीते दिनों पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है।