Site icon Asian News Service

योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन पुनविर्कास परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जताया आभार

Spread the love

लखनऊ, छह अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। .

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ के अंतर्गत आज 4,355 करोड़ रुपये की लागत से नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी गई।’’.उन्होंने कहा, ‘‘ इस कल्याणकारी योजना के द्वारा इन रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं और विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे से लैस करने के साथ ही उन्हें स्थानीय कला-संस्कृति के अनुरूप सुसज्जित व ‘सिटी सेंटर’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को सुनिश्चित करती इस लोक-कल्याणकारी योजना के लिए सभी प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी।’

Exit mobile version