रघुवंश सिंह के निधन पर लालू दुःखी, किया ट्वीट : बाबू, ये आपने क्या किया, इतनी दूर चले गए

पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


पटना, 13 सितम्बर एएनएस। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गहरा दुख जताया है। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा- ‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे’।  गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद को लालू यादव का संकटमोचक कहा जाता है। जब भी लालू किसी संकट में फंसे तो रघुवंश प्रसाद उनके साथ हमेशा खड़े रहे। तीन दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद यादव ने अस्पताल से चिट्टी लिखकर इस्तीफा दे दिया था। 

FacebookTwitterWhatsapp