रसायन फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, कई झुलसे

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता: 30 अक्टूबर (ए) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में कच्चे तेल का आसवन करने वाली एक रसायन फैक्टरी में बुधवार दोपहर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, सात अन्य लोग झुलस गए।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दत्तपुकुर थाना क्षेत्र के बडू में रसायन फैक्टरी के अंदर दो तेल टैंकर में दोपहर करीब एक बजे भीषण आग लग गई।

अधिकारी के मुताबिक, ‘फैक्टरी में लोग काम कर रहे थे, तभी वहां तेज धमाका हुआ। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग भीषण थी। हम फैक्टरी के अंदर फंसे कई लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य झुलसे हो गए।’

उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

अधिकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिश्वनाथ बासु और गंभीर रूप से झुलसे लोगों की पहचान जॉयदेव कर्माकर, शेख अली और कुलदीप सिंह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल नहीं पता चल पाई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है।’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों की मदद की।

FacebookTwitterWhatsapp