रसोई गैस सिलेंडर फटने से 11 लोग घायल

उत्तर प्रदेश कन्नौज
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कन्नौज (उप्र) तीन नवंबर (ए) कन्नौज में रविवार शाम एक पारिवारिक कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने से कुल 11 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि पनियारेपुरवा गांव के निवासी पातीराम के यहां शाम करीब साढ़े चार बजे छठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस दौरान खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक एक रसोई गैस सिलेंडर फटने से कार्यक्रम में मौजूद 11 लोग घायल हो गए। हालांकि सभी की स्थिति सामान्य है।सीओ ने बताया कि हादसे में एक महीने से लेकर नौ वर्ष के बच्चों समेत 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp