रांची: सात सितंबर (ए)
पुलिस ने बताया कि घटना शहर के राटू थानाक्षेत्र स्थित एक घर में हुई।
राटू थाना के प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा, ‘‘दो युवक अपने दोस्त के घर पर बैठे थे तभी अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और गोलीबारी की।’’
उन्होंने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।